Uttarakhand News, 26 August 2023: JNVST Class 6 Admission 2024): नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा – 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जिन पैरेंट्स को एप्लीकेशन फॉर्म छूट गया है, उनके लिए एक और मौका है. जेएनवी क्लास 6 में एडमिशन (JNVST Class 6 Admission 2024) के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख अब 31 अगस्त 2023 है. जिन्हें आवेदन करना है वे ऑफिशियल वेबसाइट cbseitms.rsil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एनवीएस ने कहा कि श्रेणी, लिंग, क्षेत्र, विकलांगता और परीक्षा के माध्यम जैसे बदलाव करने के लिए सुधार विंडो 2 सितंबर तक खुली रहेगी. पहले आवेदन करने की

आखिरी तारीख 17 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर लिया गया है.

जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है, उससे संबंधित उम्मीदवार प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जो उम्मीदवार पहले जेएनवीएसटी परीक्षा में असफल हों चुके हैं वे जेएनवीएसटी कक्षा 6 2023 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. figure series completion, analogy, geometric figure completion, mirror imaging, punched hole pattern-folding, space visualisation and embedded figure जैसे विषय शामिल होंगे.