Uttarakhand News 15 November 2023 हल्द्वानी : दीपावली के त्यौहार के बीच भारतीय सेना की ओर से एक दुखद समाचार सामने आया है । सैन्य भूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात दीपक मेलकानी के शहीद होने का समाचार है। इससे उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

दीपक अपने पीछे पत्नी पुष्पा मेलकानी व 12 वर्षीय बेटे निर्मल व 7 वर्षीय बेटी को पीछे छोड़ गए हैं.