Uttarakhand News, 26 April 2023: अंत्योदय राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पिछले वित्तीय वर्ष की तरह ही इस बार भी तीन गैस सिलिंडर मुफ्त मिलेंगे। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जुलाई के मध्य पहला, अगस्त से नवंबर के मध्य दूसरा और दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच तीसरा सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। सिलिंडर भरवाते समय कार्डधारकों को पैसा देना होगा। बाद में उनके खाते में पैसा डाल दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि जिले के समस्त अंत्योदय राशन कार्डधारकों की मैपिंग की जा चुकी है। अंत्योदय राशन कार्डधारक को पहले अपनी गैस एजेंसी में पैसा जमा कर सिलिंडर लेना होगा। बाद में उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा डाल दिया जाएगा। यदि अंत्योदय कार्डधारक चार महीने में सिलिंडर रिफिल नहीं कराता है तो उपभोक्ता का निशुल्क कोटा स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। डोभाल ने बताया कि जिन अंत्योदय राशन कार्ड धारक के पास गैस कनेक्शन नहीं है। उन्हें कनेक्शन लेना होगा। इसके बाद ही योजना का लाभ दिया जाएगा।