Uttarakhand News, 04 March 2023: हल्द्वानी: भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड श्रम विभाग में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति ले सकते हैं. योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के पढ़ने वाले श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति के तौर पर ₹1800 जबकि कक्षा 9 से लेकर 10 तक के बच्चों के लिए 2400, कक्षा 11 से लेकर 12 तक के बच्चों के लिए तीन हजार रुपए जबकि ग्रेजुएशन और पीजी करने वाले बच्चों को दस हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी.

ऑफिस में आकर करना होगा आवेदन: जिला श्रम अधिकारी पूनम कांडपाल ने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की योजना चल रही है. जहां श्रमिक इसका लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि योजना नवंबर 2022 से चल रही है, जो 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी. श्रमिक अपने बच्चों के छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए श्रमिक पंजीकरण कार्ड के साथ बच्चों के स्कूली शिक्षा का सत्यापन और एफिडेविट के माध्यम से श्रम विभाग कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय में आकर आवेदन करना होगा.

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अपील: उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में 39,700 श्रमिक पंजीकृत हैं. अभी तक योजना के अंतर्गत 514 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी श्रमिकों से अपील की गई है कि जिस भी श्रमिक का बच्चा शिक्षा ग्रहण कर रहा है वह छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा, दीक्षा दी जा सके जिससे कि श्रमिकों के बच्चे भी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें.

उन्होंने कहा कि इस योजना के साथ साथ श्रमिकों और उनके परिवार के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. जहां श्रमिक अन्य योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. श्रमिकों के पुत्री के विवाह योजना और प्रसूता योजना का भी लाभ ले सकते हैं. जहां विवाह योजना के अंतर्गत ₹51,000 जबकि प्रसूति के दौरान ₹6000 की राशि दी जाती है. इसके लिए भी श्रमिक को विभाग कार्यालय में आवेदन करना होगा.