Argentina vs France FIFA World Cup 2022 Final : अर्जेंटीना टीम ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया है. फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया और तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने दो गोल किए.

FIFA World Cup 2022 Final 19 दिसंबर 2022 : आखिर 36 साल का लंबा इंतजार और 16 साल की कड़ी मेहनत के बाद अर्जेंटीना और लियोन मेसी वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में कप्तान लियोनल मेसी के शानदार प्रदर्शन और गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज के सनसनीखेज सेव के दम पर अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. इसके साथ ही करोड़ों लियोनल मेसी ने अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप मैच का अंत अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करते हुए किया. पूरे 120 मिनट तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं और आखिर में फैसला पेनल्टी से हुआ, जहां अर्जेंटीना ने फिर अपना दम दिखाया और जीत दर्ज कर ली.

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की बड़ी बातें…
अर्जेंटीना और फ्रांस दो-दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी थीं और अपनी तीसरी ट्रॉफी पर दोनों की निगाहें थीं. फाइनल का पहला हाफ पूरी तरह से अर्जेंटीना के पक्ष में रहा, जहां फ्रांस बैकफुट पर नज़र आया.

पहले हाफ में ही अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे थे, जिसमें से पहला गोल कप्तान लियोनेल मेसी ने दागा जो कि 23वें मिनट में आया था. इसके बाद 36वें मिनेट में डी. मारिया ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दागा. पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 से बढ़त बना ली थी. 

दूसरा हाफ आया तो फ्रांस ने कुछ दम दिखाया और असली जादू बिखेरा किलियन एम्बाप्पे ने, जिन्होंने 90 सेकंड के अंतर पर ही दो गोल दाग दिए और अपनी टीम को मैच में बराबरी पर पहुंचाया. एम्बाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल दागा. 

90 मिनट और एक्स्ट्रा के 7 मिनट खत्म हुए तो स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा. ऐसे में 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. यहां अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने 108वें मिनट में और किलियन एम्बाप्पे ने 118वें मिनट में फ्रांस के लिए गोल दागा. यानी एक्स्ट्रा टाइम में भी 3-3 पर मैच बराबरी पर रहा और फिर पेनल्टी शूटआउट में मैच गया.