Uttarakhand News 22 March 2024: Delhi CM Arvind Kejriwal Arrested News in Hindi: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार देर शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप आज देशभर में प्रदर्शन करने वाली है। ईडी केजरीवाल को आज PMLA कोर्ट में पेश करेगी।
ईडी दफ्तर प्रवर्तन भवन जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा गया है वहां की तरफ जाने वाले सभी रास्तों एवं गलियों पर कड़ी सुरक्षा की गई है।
हम सीएम केजरीवाल के साथ हैं: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम आम आदमी पार्टी और केजरीवाल जी के साथ हैं। ईसी विपक्ष के खिलाफ बदले की राजनीति के लिए सरकार का हथियार बन गया है। वे (भाजपा) जानते हैं कि वे अपने दम पर नहीं जीत सकते, इसलिए वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं। यह भारत को एक निरंकुश देश बनाने का कदम है।’
मध्य प्रदेश के सीएम ने की केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सीएम के रूप में वह जेल जा रहे हैं। पद का इतना लालच अरविंद केजरीवाल को शोभा नहीं देता। उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’
शहजाद पूनावाला ने ‘आप’ पर बोला हमला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘मैं आप के अलग-अलग नेताओं का वक्तव्य सुना है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इंसान नहीं एक विचार हैं तो ये विचार नहीं ये राजनीति का दुराचार है और राजनीति में दुष्प्रचार है। इसमें विचार ये है कि वे करेंगे जमके भ्रष्टाचार और कोर्ट की कार्रवाई होगी तो हम अत्याचार-अत्याचार चिल्लाएंगे, खेलेंगे विक्टिम कार्ड। मैं आप नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या कोर्ट लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है? आज इनके विचार बदल गए हैं।’
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा, ‘कानून अपना काम कर रहा है। भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’
कार्यालय के पास आईटीओ पर सुरक्षा बढ़ाई
शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास आईटीओ पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
सुप्रीम कोर्ट में तुरंत सुनवाई की केजरीवाल की अर्जी मंजूर
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई की केजरीवाल की अर्जी को मंजूर कर लिया है। तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘ये तो होना ही था, जब शुरुआत हुई थी तभी हमने कहा था अभी फिल्म बाकी है। ये फिल्म सामने आ गई है। जो भी चुनाव लड़ना चाहता है और वह एक दल का नेतृत्व भी संभालता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। ये इनकी राजनीति है।’
यह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन: शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है। चुनाव पर भौतिक प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ अदालत को तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है। सुबह 11 बजे, राजभवन तक मार्च होगा’
गोपाल राय बोले, केजरीवाल के परिवार को घर में किया नजरबंद
गोपाल राय ने कहा, ‘मैं यहां केजरीवाल के परिवार से मिलने आया हूं लेकिन उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। उनके परिवार की हालत कल रात से क्या है ये किसी को नहीं मालूम। किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है? ये साफ-साफ दिखा रहा है कि इस देश में तानाशाही को स्थापित किया जा रहा है।’