Uttarakhand News, 16 October 2023: नलगोंडा: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने 30 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव कराने का एलान किया है. इसी के साथ ही पूरे तेलंगाना राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आचार संहिता के बीच राज्य पुलिस तलाशी अभियान में जुटी है. इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस भारी मात्रा में नकदी, सोना और शराब जब्त कर रही है. इसी सिलसिले में रविवार को नलगोंडा जिले के वाडापल्ली चेक पोस्ट पर पुलिस ने करीब 3.04 करोड़ रुपये नकद समेत 18 लाख रुपये की एक कार जब्त की. नलगोंडा जिले के एसपी अपूर्वराव ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक जिले के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक जिले के मडगुलापल्ली टोलगेट पर पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी. इस दौरान दो कार सवारों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब कार सवारों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कार सवारों को मिरयालागुडा के वाडापल्ली चेक पोस्ट पर उनको घेर लिया. कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि कार सवार गुजरात के अहमदाबाद के विपुल कुमार शाह और अमर सिन्हा जाला हैं.

पुलिस ने कार की तलाशी ली, इस दौरान कार से करीब तीन करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद हुई है. वहीं, कार की कीमत भी 18 लाख के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने कार समेत करोड़ रुपये की नकदी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि राज्य में जब से आचार संहिता लागू हुई हुई तब से 7 करोड़ से ज्यादा की राशि, करीब 40 लाख की शराब, एक करोड़ से अधिक की राशि का गांजा और 80 लाख के जेवरात बरामद किए गए हैं.