Uttarakhand News, 14 November 2022: PM Kisan Yojana: हमारे देश में जितनी भी लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, इनका सीधा लाभ गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जैसे- किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, और इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है। पिछले दिनों 12वीं किस्त आने के बाद अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि, इसमें अभी समय है, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें करवाना किसानों के लिए जरूरी है वरना 13वीं किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन से काम हैं। आप अगली स्लाइड्स में इन कामों के बारे में जान सकते हैं…

किसान ध्यान से करवा लें ये 3 काम:-

नंबर 1:

अपात्र किसान पीएम किसान योजना का लाभ न ले पाएं, इसके लिए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है जिसमें से एक भूलेखों का सत्यापन शामिल है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको 13वीं किस्त का लाभ मिले, तो आपको जल्द से जल्द अपने भूलेखों का सत्यापन करवाना होगा।

नंबर 2:

वहीं, अगर आप चाहते हैं कि आपको 13वीं किस्त मिलने में कोई अड़चन न आए, तो इसके लिए आपको एक और काम करना होगा। आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना है।

नंबर 3:

वहीं, अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं, तो आपको अपने बैंक खाते से अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य है। आपने ये काम अगर अब तक नहीं किया है, तो इसे तुरंत करवा लें। वरना आपको किस्त का लाभ लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।