Uttarakhand News 08 February 2024: अमरोहा में किसान को फंसाने के लिए मामा-भांजे ने मिलकर बीए के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की किसान से रंजिश चली आ रही थी।
रजबपुर में किसान को फंसाने के लिए बछरायूं थानाक्षेत्र के गांव सैदपुर के रहने वाले बीए के छात्र सनी (19) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान पर हत्या करने का झूठा षड्यंत्र रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। पड़ताल के दौरान हकीकत सामने आई तो लोगों के होश उड़ गए।
मामले में पुलिस ने मामा-भांजे समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मृतक सनी गांव में रहने वाले किसान सत्यवीर सिंह के बेटे थे। उनके परिवार में पत्नी पूनम के अलावा दो बेटी और एक बेटा था। परिवार में इकलौता सनी बीए की पढ़ाई कर रहा था।
आरोप है कि बुधवार की रात बछरायूं थानाक्षेत्र के चौहड़पुर बागड़ का रहने वाला अभिराज चौधरी उर्फ अंकु, लमबिया गांव निवासी ऋषभ और रजबपुर थानाक्षेत्र के जलालपुर खुर्द निवासी नितिन घर सत्यवीर सिंह के पहुंचे और जोया में दावत होने की बात कहते हुए उनके बेटे सनी को बुला लाए।
ऋषभ और नितिन मामा-भांजे हैं। रात में करीब नौ बजे ही अभिराज चौधरी उर्फ अंकु, ऋषभ और सनी, नितिन के घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। आरोप है कि ऋषभ, अभिराज चौधरी उर्फ अंकु और नितिन ने सनी को पकड़ लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।
माथे पर गोली लगते ही सनी की जान चली गई। इसके बाद तीनों आरोपी सनी को अस्पताल लेकर पहुंचे। तीनों आरोपियों ने जलालपुर खुर्द के रहने वाले किसान सौरभ पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही रजबपुर एसओ अलका चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं।
एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल पर मुआयना किया। सीओ ने बताया कि जलालपुर खुर्द गांव के रहने वाले नितिन का गांव के रहने वाले सौरभ के साथ विवाद चल रहा है। उसे फंसाने के लिए नितिन ने अपने भांजे ऋषभ के साथ मिलकर सौरभ ही हत्या करने का षड्यंत्र रचा था।
मृतक सनी और अभिराज चौधरी उर्फ अंकु दोनों आरोपी ऋषभ के दोस्त हैं। ऋषभ के कहने पर ही उसके दोनों नितिन के घर आए थे। मामले में मृतक सनी के पिता सत्यवीर सिंह की तहरीर पर आरोपी अभिराज चौधरी उर्फ अंकु, ऋषभ और नितिन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।