Uttarakhand News 25 March 2025: बागेश्वर जिला मुख्यालय का रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र घर के भीतर फंदे से झूल गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बागेश्वर नगर के माल रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले विनोद कुमार नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। सोमवार की देर शाम उनका पुत्र आयुष (17) घर के भीतर लगे पंखे में कपड़े और तार का फंदा बनाकर लटक गया। उनकी पुत्री ने खिड़की से भाई को लटकते हुए देखा तो परिवार वालों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए। तत्काल उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों की सूचना पर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और जिला अस्पताल लाए। रात को मोर्चरी में रखने के बाद सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। किशोर की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।

तो क्या नशा बना किशोर के आत्मघाती कदम उठाने का कारण ?
किशोर के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे नशे को माना जा रहा है। परिजनों की मानें तो उनका पुत्र कुछ समय से गलत संगत में पड़ गया था। संभवत: वह किसी नशा करने या कराने वाले गिरोह के चंगुल में आ गया था। कुछ दिन पहले ही वह किसी को देने की बात कहते हुए घर से पांच हजार रुपये मांगकर भी ले गया था। किशोर के पिता का कहना है कि शाम तक घर में सबकुछ सही था। किशोर ने मां से अपनी पसंद की सब्जी बनाने को कहा था। इसी दौरान पूरा परिवार जब ऊपर की मंजिल में था तो नीचे वाली मंजिल में उसने आत्मघाती कदम उठा दिया। जब तक दरवाजा तोड़कर भीतर जाते, उसकी मौत हो चुकी थी। उनका कहना है कि किशोर को एक अज्ञात फोन आया था, जिसके आने के बाद ही उसने इस तरह का कदम उठाया।

कोतवाल नेगी ने बताया कि परिवार वालों के कहे अनुसार किशोर के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। मौत से पहले जिन लोगों से उसकी बात हुई है, उनका पता लगाया जाएगा। सभी पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

किशोर के व्हाइटनर और सनमाइका, प्लाई को चिपकाने में प्रयोग होने वाले सॉल्यूशन का नशा करने की बात सामने आ रही है। किशोरों और युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए पुलिस स्कूल और कॉलेजों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम करती है। परिजनों को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा। फिलहाल पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।