Uttarakhand News 06 September 2024: भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के नए भवन निर्माण की अनियमितता को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व दायित्वधारी हरीश पनेरू और छात्र नेता कमल मेवाड़ी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने डिग्री कॉलेज के नए भवन निर्माण को लेकर सरकार और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

पनेरू ने कहा कि भवन के निर्माण कार्य में सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर भष्ट्राचार किया गया है। उन्होंने कहा कि भवन के कमरों की छत से पानी टपकने लगा है। कार्यदायी संस्था ने पैसे का दुरुपयोग किया है। साथ ही कहा कि स्थानीय विधायक की ओर से भी भष्ट्राचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। छात्र-छात्राओं ने भी धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने धरना प्रदर्शन में पहुंचकर कहा कि भष्ट्राचार की जांच होनी चाहिए। ताकि छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम केएन गोस्वामी को फोन कर भवन निर्माण में हुई अनिमियता की जांच कर कार्रवाई की मांग है। एसडीएम गोस्वामी ने बताया कि पूर्व में कॉलेज के भवन का निरीक्षण कर रिपोर्ट डीएम और कार्यदायी संस्था मंडी के निदेशक को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से मामले की जांच कराई जाएगी।