Uttarakhand News, 24 July 2023: जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ शहर में तीन मंजिला इमारत के ढहने की खबर सामने आ रही है. इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के फंसने की आशंका की जा रही है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और युद्धस्तर पर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. बिल्डिंग के ढहने से स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. ये हादसा स्थानीय दातार रोड पर हुआ, जो कि रिहायशी इलाका है. जूनागढ़ के डिप्टी मेयर के मुताबिक, 500 लोगों की टीम बचाव कार्य में जुटी है. भाजपा नगर अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी और भारी बारिश से इमारत की नींव कमजोर हो गई थी.
इधर, घटनास्थल पर मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. मलबे में से लोगों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी तैयार खड़े हैं. इमारत के निचले मंजिला में कुछ दुकानें भी बनी थीं. इस क्षेत्र को कडियावाड क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. एक ही दिन में इमारत गिरने की दो घटनाएं सामने आई हैं. जूनागढ़ के अलावा अहमदाबाद में भी एक इमारत ढह गई है. अहमदाबाद के कोट इलाके में टंकशाला रोड पर तीन मंजिला हेरिटेज बिल्डिंग ढह गई है. जब यह हादसा हुआ, तब बिल्डिंग में एक परिवार के नौ लोग मौजूद थे.
हालांकि, उस वक्त परिवार के सारे सदस्यों को बचा लिया गया है. समय-समय पर इस इमारत की जांच की गई थी, इसके बावजूद आज अचानक यह बिल्डिंग ढह गई. निगम के संपदा विभाग की ओर से भी लगातार चेकिंग की गई थी. इस इमारत को एएमसी द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया. फिलहाल संपत्ति विभाग उन मकानों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है, जिनकी हालत जर्जर है. बता दें कि अहमदाबाद शहर में जर्जर इमारतों के ढहने की घटनाएं करीब दो महीने से सामने आ रही है.