Uttarakhand News 16 March 2024: लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है। देश में इस बार सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। पूरे देश में चार जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।
पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तराखंड में भी मतदान होग। आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड में पांच लोस सीटों पर मतदान की तिथि को लेकर असमंजस खत्म हो गया है।
लोकसभा के चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। 4 जून को मतगणना होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। इसमें उत्तराखंड भी शामिल है। 21 राज्यों में वोट पड़ेंगे। 19 अप्रैल से लेकर के 1 जून तक लोकसभा चुनाव का यह चरण संपन्न होगा। पहले चरण के तहत उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में 22 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव होगा।
दूसरे पेज में 26 अप्रैल को 13 राज्यों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि तीसरे चरण में 7 में को 94 सीटों पर लोकसभा का चुनाव होगा। 13 में को 96 सीट 20 में को 49, 25 मई को 57 और 1 जून को 57 सीटों पर लोकसभा चुनाव होगा।
उत्तराखंड में 16 मार्च को प्रेस नोट जारी होगा 20 मार्च को गजट नोटिफिकेशन होगा। 27, 28 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि होगी 28 मार्च से 30 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च से 2 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।