Uttaranchal News, 17 november 2022 : अगर आप भी घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। घरेलू सिलेंडरों की डिलीवरी के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। और जल्द ही देशभर में क्यूआर कोड (QR Code) वाले एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने लगेंगे जो घरेलू सिलेंडर की डिलीवरी और इससे जुड़ी सुविधाओं के लेने में मदद करेंगे। दरअसल, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडरों के लिए यूनिट कोड-बेस्ड ट्रैक और ट्रेस पहल शुरू की है।
उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘विश्व एलपीजी सप्ताह 2022’ कार्यक्रम के वीडियो में पुरी को अधिकारियों से बातचीत करते हुए इसके बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने क्यूआर कोड की झलक भी दिखाई। बता दें कि क्यूआर कोड एक एक तरह का बारकोड होता है, जिसे स्कैनर की मदद से रीड किया जाता है|
कैसे मिलेगा सिलेंडर में QR कोड:
घरेलू सिलेंडर में QR कोड की सुविधा देने के लिए मौजूदा सिलेंडरों पर इसे चिपकाया जाएगा और नए सिलेंडरों पर वेल्डेड किया जाएगा, जिसे स्कैन करके उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलपीजी के पहले बैच में 20,000 सिलेंडरों को कोड के साथ जारी किया गया है, जबकि आने वाले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर कोड के साथ लगाए जाएंगे।
इन मामलों में मिलेगा फायदा:
QR कोड के लागू हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को सिर्फ इसकी डिलीवरी में ही राहत नहीं मिलेगी, बल्कि इससे सिलेंडर चोरी होने के खतरे में भी कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्यूआर कोड के जरिए लोग इसके चोरी होने पर आसानी से इसे ट्रैक कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इससे सिलेंडर का सही वजन, इसके लीकेज जैसी तमाम जानकारियां ली जा सकेंगी।