Uttarakhand News, 14 October 2023: विकासनगर: देहरादून के चकराता क्षेत्र अंतर्गत मीनस के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम बमुश्किल वाहन तक पहुंची और शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शवों को पुलिस के सुपुर्द किया. बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर सवार नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे, तभी उनका वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरा बोलेरो कैंपर: तहसीलदार चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मीनस के पास पाटन नामक स्थान पर एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बोलेरो कैंपर में सवार तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिनकी मौके पर मौत हो गई थी.बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर सवार नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे, तभी उनका वाहन मीनस के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया.
घटना की पड़ताल में जुटी पुलिस: एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंची. टीम ने वाहन में फंसे तीन शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा. पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मृतकों की पहचान राकेश कुमार (26) वाहन चालक पुत्र सूरत सिंह, सुरजीत सिंह (35) पुत्र जगतराम, श्याम सिंह (48) पुत्र भागमल, निवासी ग्राम-टिकरी, तहसील-नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है.