Uttarakhand News, 06 October 2023: अररिया : बिहार के अररिया में बम ब्लास्ट हुआ है. रानीगंज में हुए बम ब्लास्ट से पांच बच्चे घायल हो गए हैं. जिसमें से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिंदा बम को डिफ्यूज किया. इधर घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
अररिया में बम ब्लास्ट : बताया जा रहा है कि, थाना क्षेत्र के कालाबलुआ में हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गयी. आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका गूंज उठा. ग्रामीणों के अनुसार बच्चे नहर के करीब बकरी चराने गए थे. तभी बम पर पैर पड़ गया और हादसा हो गया. बम ब्लास्ट की घटना कालाबलुवा पंचायत के वार्ड संख्या 9 और 10 के बीच 22 आरडी नहर फाटक के समीप घटी.
घायल बच्चों के नाम : घायलों में कालाबलुवा पंचायत के वार्ड संख्या 10 के मोहम्मद अफजल (12 वर्ष), अख्तरी परवीन (12 वर्ष), सोनू कुमार (16 वर्ष), साजिद नदाफ (7 वर्ष) और जुल्फराज (10 वर्ष) शामिल हैं. इनमें 12 साल की बच्ची अख्तरी परवीन की हालात गंभीर बनी हुई है. अन्य सभी बच्चों का प्राथमिक इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल से कराकर सदर अस्पताल अररिया भेजा गया. जहां सभी का इलाज में चल रहा है.
”हर रोज की तरह 22 आरडी नहर फाटक के समीप बच्चे भैंस व बकरी चराने गए थे. इस बीच बच्चों को नहर किनारे उजले रंग की गठरी में कुछ दिखाई दिया. बच्चे जिज्ञासावस गेंद समझकर देखने चले गए. बच्चे बम को गेंद समझकर खेलने लगे, इसी दौरान एक बम विस्फोट हो गया. बम विस्फोट होने से पांच बच्चे घायल हो गए.”- मो इशराईल, मुखिया प्रतिनिधि, कालाबलुआ पंचायत, रानीगंज, अररिया
सूचना पर पहुंची पुलिस : इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंघ, रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई विकास पासवान, सहित कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां गंभीर रूप से घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पूर्णियां भेज दिया गया.
”कुल दो बम थे, जिसमें एक बम फटने से बच्चे घायल हो गए. जबकि दूसरे बम को बम निरोधक दस्ता द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया है. यह बम पिछले दिनों काला बलवा में हुई डकैती से संबंधित है, जो यहां छुपा कर रखा गया था और विस्फोट हो गया. इसके पीछे जो भी होंगे उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी”- रामपुकार सिंह, सदर एसडीपीओ, अररिया