हल्द्वानी/रानीबाग: हल्द्वानी से पहाड़ जाने वालों के लिए खुशखबरी है। 1 सितंबर का दिन तय हो गया है। इस दिन रानीबाग (एचएमटी) का नया पुल लोगों के लिए खुल जाएगा। सोमवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को पुल जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। जाहिर है कि डबल लेन पुल के शुरू हो जाने से पर्यटक, स्थानीय लोगों को आसानी होगी। रोजाना आने-जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करने वाले निजी व सरकारी कर्मचारियों को भी फायदा होगा। आपको बता दें कि इस पुल के लिए केंद्र से 7.14 करोड़ रुपये स्वीकृत होने पर हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नवंबर 2020 में इस पुल का काम शुरू हुआ। इस काम को अप्रैल 2022 तक पूरा होना था। मगर अनुबंध में तय समय सीमा में काम पूरा नहीं हो सका। आखिरकार पुल बना तो 21 अगस्त को पुल भार परीक्षण में भी पास हो गया। इसके बाद भी शुभारंभ को लेकर तारीख तय नहीं हो सकी। अब प्रेसवार्ता के दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि एक सितंबर को उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी अमृतपुर में जनता को संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट व जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य भी इस दौरान मौजूद रहेंगी।