Uttarakhand News, 31 October 2023: हल्द्वानी में मंगलवार सुबह 17 वर्षीय किशोर साइकिल से काम पर जा रहा था, इस दौरान बस ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किशोर को सोबन सिंह जीना बेस्ट अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक किशोर की मौत हो गई थी। अस्पताल के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

हल्द्वानी राजपुरा पड़ाव निवासी 17 वर्षीय सुजल पुत्र नंदन प्रसाद साइकिल से काम पर जा रहा था, इस दौरान बस की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई। किशोर पटेल चौक में गछाई का कार्य करता था। मृतक अपने पिता के साथ रहता था। मृतक की मां का पहले ही देहांत हो चुका है।

किशोर की मौत के बाद लोगों में बस चालक के खिलाफ काफी गुस्सा है। लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया। मौके पर एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक बच्चे के परिजनों से बातचीत की और इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है औक बस को सीज कर दिया है।