Uttarakhand News, 19 April 2023: हल्द्वानी। आंगनबाड़ी कर्मचारी बनकर जालसाज ने व्यक्ति को फोन किया और ऑनलाइन ही खाता संबंधी जानकारी एकत्र करके खाते से दो लाख उड़ा लिए। पीड़ित की बेटी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।

कोतवाली थानाक्षेत्र के बरेली रोड निवासी महिला की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। तहरीर में उन्होंने बताया कि रविवार को उनके पिता के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को आंगनबाड़ी कर्मचारी बताया। इसके बाद उनकी भाभी के प्रसव के दौरान रकम खाते में आने की बात कही। महिला के मुताबिक जालसाज ने उनके पिता से एक ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जिसके बाद एक ओटीपी उनके नंबर पर पहुंचा। ओटीपी बताते ही उनके खाते से दो लाख रुपये उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने जांच के लिए मामला साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है।