Uttarakhand News, 17 October 2023: गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर सोमवार रात नावली, काकड़ीघाट के पास पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रहा कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रहा कैंटर करीब रात नौ बजे नावली काकड़ीघाट के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। आसपास के ग्रामीणों ने वाहन गिरने की आवाज सुनकर सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, पटवारी विजय नेगी, जया बिष्ट और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पूरन सिंह बिष्ट (38) पुत्र नेत्र सिंह बिष्ट निवासी गुट्टी पिथौरागढ़ को मृत घोषित कर दिया।
कोश्याकुटोली की तहसीलदार मनीषा मरकाना ने बताया कि पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।