Uttarakhand News, 3 दिसंबर 2022: अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार (3 दिसंबर) सुबह बड़ा हादसा हो गया (car accident in Almora). यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई (car fell into a ditch). इस हादसे में चार बारातियों की मौत हो गई (Four people died). सभी लोग बारात से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.

भैंसियाछाना विकासखंड में आज 3 दिसंबर यानी आज सुबह बड़ा हादसा हो गया (car accident in Almora). बारातियों की कार खाई में गिर गई (car fell into a ditch). इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई (Four people died), जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. सभी लोग बारात से लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो पुरुष और दो महिला है. पुलिस ने बताया कि बागेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी. शनिवार सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी.

राहगीरों ने इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत व बचाव अभियान चलाया. हादसे में दो पुरुष और दो महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं.

तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था. घायलों को उपचार के लिए काफलीगैर अस्पताल को ले जाया गया है. तहसीलदार कुलदीप पांडे ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है.