Uttarakhand News, 17 March 2023: मसूरी/देहरादून: सावधान! अनजान लोगों को वाहन में लिफ्ट देना आपको महंगा पड़ सकता है। देहरादून में लिफ्ट देकर किसी की मदद करना एक सज्जन को भारी पड़ गया। उन्होंने अपनी कार में एक युवक—युवती को लिफ्ट क्या दी, उन्होंने उनके 02.88 लाख रुपये उड़ा लिये। खास बात ये है कि ये युवक—युवती नेपाल हैं और भाई—बहन हैं।

ये रहा पूरा घटनाक्रम: एसपी सिटी सरिता डोबाल के अनुसार हुआ यूं कि मसूरी के कैमल्स बैक रोड निवासी विजेंद्र सिंह कैंम्पटी रोड से मसूरी की ओर अपनी कार से आ रहे थे। घटना गत मंगलवार की है। इसी बीच जीरो प्वाइंट के समीप उनसे एक युवक व एक युवती ने लिफ्ट मांगी। तो उन्होंने कार रोकी और युवक—युवती को कार की पिछली सीट पर बिठा लिया। कुछ देर उपरांत ये युवक-युवती लाइब्रेरी चौक में वाल्मीकि मंदिर के पास उतरे। बाद में जब विजेंद्र सिंह ने अपनी कार का सीट कवर चेक किया, तो भौचक्के रह गए कि सीट कवर में रखे 02.88 लाख रुपये गायब थे। उन्होंने बिना देर किए उन अज्ञात युवक-युवती के विरुद्ध मसूरी कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिससे युवक—युवती के हुलिये के आधार पर पुलिस उन तक पहुंची। युवक—युवती को मसूरी-देहरादून हाईवे में स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से कार से चुराई धनराशि बरामद कर ली।

नेपाली हैं आरोपी, दोनों भाई—बहन मजदूर: पकड़े गए युवक—युवती भाई—बहन हैं, जो मूसरी व उसके आसपास के क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। युवक का नाम नारायण थारू व युवती का नाम शिवरात्रि है। ये राजापुर, जिला बर्दिया, आंचल भेरी, नेपाल निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कार की सीट के कवर के अंदर धन देख उन्हें लालच आया और उन्होंने उसे चुरा लिया। इसके बाद वह नेपाल जाने की तैयारी में थे।