Uttarakhand News, 15 February 2023: CBSE Board Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा आज यानी 15 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है. कोरोना महामारी के बाद अब CBSE Board पुराने पैटर्न में परीक्षा आयोजित करा रहा है. इस साल 10वीं और 12वीं मिलाकर कुल 38,83,710 बच्चे बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें से 21,86,940 बच्चे हाईस्कूल और 16,96,770 छात्र इंटरमीडिएट के हैं. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र गाइडलाइंस को अच्छे से समझ लें.

CBSE बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेगी. जबकी कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च तक कराई जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,

CBSE Board एग्जाम गाइडलाइंस

  • सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, छात्रों को परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहन कर जाना होगा.
  • ध्यान रहे कि एग्जाम सेंटर पर छात्रों को समय से पहले पहुंचना होगा.
  • छात्र परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, बॉल पेन और पेंसिल लेकर ही जाएं.
  • परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और स्मार्ट वॉच लेकर जाना मना है.
  • छात्रों को परीक्षा समय के समाप्त होने के बाद ही एग्जाम सेंटर्स से बाहर निकलने दिया जाएगा.
  • बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
  • स्टूडेंट्स के लिए रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे तय किया गया है. 10 बजे सभी गेट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी.
  • छात्रों को CBSE Admit Card के अलावा स्कूल पहचान पत्र के साथ और एग्जाम के लिए जरूरी स्टेशनरी आइटम के साथ सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं के रेगुलर छात्रों को सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.