Uttarakhand News 30 June 2023: मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की गति धीमी पड़ने लगी है। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में तीर्थयात्री कम नजर आ रहे हैं।
धामों में भी प्रतिदिन दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इस वर्ष 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो गया था।
अब तक 32.68 लाख तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
पिछले करीब सवा दो माह में अब तक 32.68 लाख तीर्थयात्री धामों के दर्शन कर चुके हैं। मई के पूरे माह तथा जून के प्रथम सप्ताह तक चारधाम यात्रा अपने पूरे उफान पर रही। उस समय चारधामों में प्रतिदिन 60 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस माह दूसरे सप्ताह में यह संख्या 50 हजार पर आ पहुंची।
तीसरे सप्ताह की समाप्ति पर चारो धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 हजार से 30 हजार के बीच आ गई। अब जून माह के अंतिम सप्ताह में मानसून के दस्तक देने के बाद चारधाम यात्रा में भारी कमी नजर आई है।
अब धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों का औसत 25 हजार से भी नीचे आ चुका है। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में चारधाम यात्रा शुरू होते ही खासी चहल-पहल हो गई थी।
इस बार पहली बार नए बने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा संचालित की गई। इस परिसर में यात्रियों के पंजीकरण के अलावा अन्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। कुछ दिन पहले तक जहां ट्रांजिट कैंप तीर्थयात्रियों की आमद से गुलजार रहता था, वहीं अब इक्के-दुक्के तीर्थयात्री ही ट्रांजिट कैंप में नजर आ रहे हैं।
चारधाम व हेमकुंड साहिब में अब तक पहुंचे तीर्थयात्री
- धाम, श्रद्धालुओं की संख्या
- यमुनोत्री, 494862
- गंगोत्री, 579597
- केदारनाथ, 1090000
- बदरीनाथ, 992796
- हेमकुंड साहिब, 110911
- कुल संख्या, 3268166
पिछले कुछ दिनों से समूचे गढ़वाल क्षेत्र में लगातार वर्षा हो रही है। बरसात के दिनों में चारधाम यात्रा स्वत: ही धीमी पड़ जाती है। अब मानसून भी पहुंचने वाला है, ऐसे में आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा कुछ धीमी ही रहेगी। हालांकि यात्रा मार्ग अभी भी पूरी तरह से दुरुस्त हैं और यही कोशिश की जा रही है, कि चारधाम यात्रा में कोई बाधा न पहुंचे।
पौने 11 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे
बरसात शुरू होते ही केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट दिखनी शुरू हो गई है, हालांकि इस वर्ष दो माह में रिकॉर्डतोड़ पौने 11 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे है। जिससे पर्यटन से जुडे व्यवससायियों एवं बद्री-केदार मंदिर समिति को अच्छा मुनाफा देखने को मिला है। अब सितम्बर दूसरे सप्ताह से यात्रियों के बढ़ने के आसार है।
गत 25 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। जिसके बाद से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला। हालांकि शुरूआती दो सप्ताह तक बर्फ एवं मौसम खराब रहने के चलते यात्रियों को दर्शनों के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों के पांव नहीं डगमगाए। लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई।
यात्रा के दो माह में प्रतिदिन यात्रियों का आंकड़ा 15 से 23 हजार के बीच रहा। इस बार धाम में यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। बद्री-केदार मंदिर समिति ने दर्शनों का समय भी बढ़ाया। इसका नतीजा यह रहा कि 66 दिन में 10.90 लाख यात्री भोले बाबा के दर्शन कर चुके है।
वहीं अब बरसात का सीजन शुरू होते ही एक सप्ताह से यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है। यात्रियों का प्रतिदिन आंकडा 5 से 7 हजार के बीच सिमट कर रह गया है। यात्रियों की संख्या कम होने से अब यात्री गर्भगृह में जाकर भोले बाबा के दर्शन कर रहे है। अब सितम्बर दूसरे सप्ताह से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।
केदारनाथ धाम में इस बार रिकॉर्डतोड़ यात्री दर्शनों को पहुंचे है, लेकिन बरसात शुरू होते ही पिछले एक सप्ताह से यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। यात्रियों की संख्या कम होने पर यात्रियों को गर्भगृह में जाकर दर्शन कराए जा रहे हैं। अब सितम्बर माह से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।