Uttarakhand News, 14 March 2023: CM Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार शाम दिल्ली पहुंच गए। दोपहर बाद वह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन से देहरादून के लिए रवाना हुए, जहां से देर शाम वह दिल्ली चले गए। दिल्ली में वह मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीमांत राज्यों के अवस्थापना विकास को लेकर बैठक होगी, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक शाम पांच बजे शुरू होनी है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में उत्तराखंड के रामनगर में जी-20 के तहत विभिन्न देशों के सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री 15 मार्च को वापस गैरसैंण में भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचेंगे। इसी दिन राज्य का बजट प्रस्तुत किया जाना है।