Uttarakhand News, 21 August 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व अवस्थापना विकास की परियोजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अगले महीने से उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के हवाले करने के साथ ही पूरे शहर को सजाने-संवारने के काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर के साथ श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अगले महीने से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में उप्र विशेष सुरक्षा बल को तैनात करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों के आवास, वर्दी, लॉजिस्टिक सुविधा मुहैया कराने से संबंधित सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को विधिवत प्रशिक्षित करने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण को कैप्सूल कोर्स तैयार कराने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही पर्यटक पुलिस व यातायात पुलिस को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने को कहा है।