Uttarakhand News, 26 October 2023: चमोली: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और कार के बीच टक्कर हो गई है. जिससे घटना में मां और बेटे घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल इस संबंध में घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज: मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग के पास दिल्ली से गोपेश्वर जा रही बस और चमोली से ऋषिकेश की तरफ जा रही कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. जिससे कार सवार मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
घटना में मां बेटे हुए घायल: बताया जा रहा है कि चमोली ऋषिकेश की और जा रही कार गलत साइड से आ रही थी, तभी बस से कार टकरा गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई . पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गति सीमा से अधिक तेजी से वाहन चलाना जान जोखिम में डालना है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करते वक्त वाहन चालकों को सावधानी बरतना जरूरी है.
सड़क किनारे सेफ्टी लाइन न होने से हो चुकी हैं दुर्घटनाएं : अधिकांश क्षेत्रों में सड़कों के किनारे सेफ्टी लाइन न होने से कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं, अगर आप पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चला रहे हैं, तो गति सीमा नियंत्रण में रखकर ही वाहन चलाएं, ताकि आपकी अपनी यात्रा सुरक्षित हो.