Uttarakhand News, 06 April 2023: शांतिपुरी। किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर आनंदपुर मोड़ के पास अचानक ब्रेक मारने से रुके डंपर से रोडवेज बस भिड़ गई। जिससे रोडवेज बस में सवार पांच यात्री घायल हुए। एक गंभीर रूप से घायल एक यात्री का निजी अस्पताल में इलाज किया गया। लोगों का आरोप है कि फोन करने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची।

बुधवार को हल्द्वानी-किच्छा मार्ग पर बाइक सवार को बचाने चक्कर में डंपर चालक ने जोर से ब्रेक मारे तभी पीछे से आ रही टनकपुर डिपो की रोडवेज बस डंपर के पीछे टकरा गई। टक्कर से बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। डंपर चालक और बाइक सवार अपने-अपने वाहन लेकर फरार हो गए। घायल यात्रियों में एक के सिर पर गहरी चोट लगी। रोडवेज परिचालक ने फोन करके 108 एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन 45 मिनट तक इंतजार करने के बावजूद एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोग घायल यात्री को बाइक में बैठाकर निजी अस्पताल ले गए। जबकि अन्य चोटिल यात्री एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। इस दौरान मार्ग पर लगे जाम को भी स्थानीय लोगों ने खुलवाया। बता दें कि किच्छा- हल्द्वानी मार्ग आनंदपुर के समीप खनन की गाड़ियों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है। जिस कारण अक्सर ट्रैफिक जाम व सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।