Uttarakhand News, 20 May 2023 Rudrapur: ऊर्जा निगम बिजली बिल जमा न करने वालों पर कार्रवाई करने जा रहा है। 10 हजार रुपये से अधिक के बिल के बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। मई में अब तक ऊर्जा निगम ने बकाएदारों से 93.72 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं।
रुद्रपुर सर्किल में मई के लिए 151.5 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 18 मई तक बकाएदारों से 93.75 लाख रुपये वसूल लिए गए हैं। जिसमें से रुद्रपुर एक से 45.37 करोड़, रुद्रपुर दो से 9.44, किच्छा से 10.91, सितारगंज से 18.45, खटीमा से 9.55 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। ऊर्जा निगम के अधिकारी बताते हैं कि इस महीने लगभग 62 प्रतिशत वसूली हो चुकी है। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी ने बताया कि मई के निर्धारित लक्ष्य (बिजली बकाया वसूली) को पूरा करने के लिए सख्ती की जा रही है।
रुद्रपुर सर्किल में मई का बिजली बकाया वसूली का लक्ष्य
रुद्रपुर एक- 70.5 करोड़
रुद्रपुर दो- 16.5 करोड़
किच्छा- 19.5 करोड़
सितारगंज- 31 करोड़
खटीमा- 14 करोड़