Uttarakhand News, 08 April 2023: नैनीताल : गरमपानी क्षेत्र में एक साथ दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, आज पुन: एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है।
उल्लेखनीय है कि देश-प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। गरमपानी बाजार में कुछ दिन पूर्व एक चिकित्सा कर्मी व स्थानीय व्यक्ति संक्रमित मिला था। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में कुल हुए 04 आरटीपीसी टेस्ट में से 20 साल की एक गरमपानी क्षेत्र की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। डॉ. सतीश पंत के अनुसार तीन अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। भीड़-भाड़ वाली जगह बिना कारण नहीं जाने तथा मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्यक करें।