देश में फिर से कोरोना का कहर आया दिन प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं और कितनों के परिवार छीन चुका कोरोना कल 26 जुलाई के मुकाबले कोरोना में बड़ोतरी हुई स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,313 नए मामले सामने आए है इस दौरान 57 लोगों की मौत भी हुई है
देश में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 20,742 मरीज रिकवर हुए हैं। देश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 45 हजार 26 हो गई है। कोरोना से अब तक 4 करोड़ 32 लाख 67 हजार 571 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके कुल 4 करोड़ 39 लाख 38 हजार 764 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 26 हजार 110 लोगों की महामारी से मौत भी हो चुकी है।