उत्तराखंड में शनिवार को भी कोरोना के 294 यानी लगभग 300 नए मामले आए हैं, जबकि 212 संकमित स्वस्थ हुए। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1905 हो गई है।
राज्य के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में मात्र 2708 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें से 12.39 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ देहरादून जिले में सर्वाधिक 144, नैनीताल में 56, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में 19, हरिद्वार में 16, अल्मोड़ा में 15, उधमसिंह नगर में 11, टिहरी में 6, पिथौरागढ़ में 3, चमोली व चंपावत में 2-2, तथा बागेश्वर में 1 नया मामला आया।