Uttarakhand News, 22 March 2023: Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस फिर से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 1134 नए मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 7 हजार के पार पहुंच गया है. चिंता की बात यह है कि कुछ राज्यों में कोरोना की संक्रमण दर ( पॉजिटिविटी रेट) भी बढ़ रही है. तीन राज्यों मेंये पांच फीसदी के पार पहुंच गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइलाइन के मुताबिक, 5 प्रतिशत से ज्यादा की संक्रमण दर कोविड के तेजी से फैलने की ओर इशारा करती है. इस स्थिति में वायरस को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की जरूरत होती है.
हिमाचल प्रदेश, गोवा और देश की राजधानी दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है. इन तीनों ही राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बीते चार दिनों से लगातार बढ़ रहा है. पॉजिटिविटी रेट बढ़ने का मतलब है कि प्रति टेस्ट पर अब अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं. हर 100 टेस्ट होने पर इन राज्यों में 5 से ज्यादा लोग कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं, जबकि एक सप्ताह पहले तक यह दर केवल 2 फीसदी थी. कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
लापरवाही न करें लोग
एम्स नई दिल्ली में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डॉ. युद्धवीर सिंह के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह से कोविड का ग्राफ बढ़ रहा है. इस मौसम में वायरस के एक्टिव होने की वजह से ऐसा हो रहा है. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वायरस को पनपने का मौका मिल रहा है. लोगों को सलाह है कि वह अब कोविड से बचाव के नियमों को फॉलो करें. बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाएं और भीड़ वाले इलाकों में जानें से बचें. ऐसा करने से वायरस से आसानी से बचाव हो जाएगा.
अभी कुछ दिन तक बढ़ सकते हैं केस
एमडी मेडिसन और दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अजय कुमार बताते हैं कि अभी कुछ दिनों तक देश में कोविड के केस बढ़ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लू भी फैल रहा है और लोगों को खांसी-जुकाम की शिकायत हो रही है. लोग कोविड टेस्ट भी करा रहे हैं, जिसमें कुछ केस पॉजिटिव मिल रहे हैं. हालांकि केस ज्यादा तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक भी मामलों में इसी प्रकार का उछाल देखा जाएगा, लेकिन ये इस रफ्तार से नहीं बढ़ेंगे जिससे कोई खतरा हो.
हाई रिस्क वाले लोग रहें सतर्क
डॉ अजय के मुताबिक, कोविड के लक्षण भी सामान्य फ्लू की तरह ही हैं. इसमें घबराने की बात नहीं है, लेकिन हाई रिस्क वाले लोग जैसे बुजुर्ग और पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों को सतर्क रहना चाहिए. इनको वायरस से खुद का बचाव करना चाहिए. इनको सलाह है कि ये लोग किसी संक्रमित के संपर्क में आने से बचें और मास्क का प्रयोग जरूर करें.