Uttarakhand News, 14 November 2022: चीन की राजधानी बीजिंग समेत देश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रही है। सोमवार को देश के कई शहरों में रिकार्ड कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। इससे यहां के अथॉरिटी दबाव में हैं। इस घातक संक्रमण पर काबू पाने के लिए तेजी से प्रयास जारी हैं।
यहां कोशिश की जा रही है कि कोरोना संक्रमण का असर यहां की जनता पर कम से कम हो और आर्थिक गतिविधियों का संचालन सुचारू तरीके से हो सके। देश भर में 16,072 नए स्थानीय संक्रमण के मामले मिले हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने दी। रविवार को यह आंकड़ा 14,761 था। बता दें कि बीते अप्रैल में यहां कोरोना का प्रकोप सबसे अधिक था, उस वक्त शंघाई इस गंभीर महामारी से जूझ रहा था।