Uttarakhand News, 02 September 2023: प्रतापगढ़. आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में आज शनिवार सुबह प्रतापगढ़ पुलिस ने हरकत में आते हुए पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान वे चोटिल भी हो गए हैं. तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाया गया है. जहां पर उनका इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है. गौर है कि देर रात पुलिस की टीमों ने दबिश देते हुए महिला के पति उसके साथी समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश में कार्रवाई हुई थी, जिसके तहत आठ आरोपियों में से तीन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. धरियावद उपखंड के निकलाकोटा गांव का यह पूरा मामला है, जहां महिला के पति ने प्रेम प्रसंग के शक में उसे निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी.

मौके पर पहुंचे दिनेश एमएन : प्रतापगढ़ जिले के निचलाकोटा गांव में महिला को नग्न परेड कराने की घटना को लेकर DGP उमेश मिश्रा गंभीर दिख रहे हैं. DGP के निर्देशों पर ADG क्राइम दिनेश एमएन मौके पर पहुंचे हैं. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है कि ‘घटना में लिप्त सभी 8 आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज हुआ मुकदमा : प्रतापगढ़ प्रकरण की पीड़ित महिला की ओर से पूरे मामले को लेकर धरियावद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. देर रात पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची थी और पति सहित 10 नामजद आरोपियों के अलावा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. एसपी अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है और उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं. इस मामले में पुलिस की 12 टीमों को जगह-जगह दबिश देने के लिए भेजा गया था. वही इस मामले को लेकर कलेक्टर डोक्टर इंद्रजीत यादव ने भी धरियावद में कैंप कर लिया है और मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं बांसवाड़ा आईजी एस परिमला सहित संभाग के तमाम बड़े अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए डीजीपी को आरोपियों के खिलाफ कठोरतम सजा दिलाने के निर्देश दिए थे. साथ ही कहा था कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाएं. साथ ही कहा कि ऐसे अपराधियों का सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. उसके बाद ही पुलिस हरकत में आई और शनिवार सुबह तक पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.