Uttarakhand news 27 Dec 2024 अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर क्वारब पुल के पास लगातार भू-स्खलन और सड़क धंसने की घटनाओं ने यात्रियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस मार्ग पर रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सभी हल्के और भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध 27 दिसंबर 2024 से 16 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी-56 पर हिल साइड की ओर करीब 200 मीटर की लंबाई में भू-स्खलन जोन बन गया है। सड़क की चौड़ाई मात्र तीन मीटर रह गई है, जिससे बड़े वाहनों का संचालन असुरक्षित हो गया है। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत ने बताया कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा किसी भी समय नदी की ओर खिसक सकता है। क्षेत्र में लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। रात्रि के समय जेसीबी से कार्य कराना भी जोखिम भरा साबित हो रहा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। वाहन चालकों को अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-13) और खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-14) का उपयोग करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, क्रेन और आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडेय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रतिबंध के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। प्रतिबंधित समय में सड़क पर वाहनों की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी संबंधित थाना या चौकी प्रभारी की होगी.। आवश्यक परिस्थितियों में, वाहन संचालन की अनुमति संबंधित उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी या जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से ली जा सकती है।