Uttarakhand News, 23 June 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादीशुदा बेटी ने बुजुर्ग माता-पिता और भाई के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं. बेटी ने प्रॉपर्टी के लिए बुजुर्ग माता-पिता और मानसिक रूप से कमजोर भाई को बंधक बना लिया. बेटी तीनों के साथ मारपीट करती थी और ठीक से खाना भी नहीं देती थी. बुजुर्ग के परिचित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को छुड़ाया. पुलिस पहुंची तो बुजुर्ग दंपती एक कमरे में बंद मिले, बाहर से ताला पड़ा हुआ था.
हबीबगंज पुलिस के अनुसार, स्टेट बैंक से चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर हुए 80 साल के बुजुर्ग सीएस सक्सेना अरेरा कॉलोनी के E-7 में अपनी 76 साल की पत्नी कनक सक्सेना और अपने 48 साल के मानसिक रूप से कमजोर बेटे विक्की के साथ रहते हैं. उनकी एक 45 साल की बेटी निधि है.
निधि की साल 2002 में लखनऊ में शादी कर दी थी. साल 2016 में निधि का पति से विवाद हो गया और वह वापस भोपाल लौट आई. उसने पति से तलाक ले लिया. निधि के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा मैथिल 21 साल का है तो वहीं छोटा बेटा 12 साल का है. पिछले 7 साल से निधि मायके में रह रही है.
सक्सेना के परिचित के साथ भी की अभद्रता: सीएस सक्सेना के परिचित उनसे फोन पर बातचीत कर रहते थे और अक्सर मिलने भी आ जाते थे. जब जनवरी-फरवरी के महीने में सक्सेना से मिलने आए तो उनकी बेटी ने उनको लौटा दिया और पिता से नहीं मिलने दिया. इसी के साथ सक्सेना से फोन पर भी बात नहीं हो पाई.
इसके बाद 19 जून को सक्सेना के वही परिचित अपनी पत्नी के साथ दोबारा सीएस सक्सेना के घर पहुंचे. इस दौरान निधि बेटी ने उनके साथ अभद्रता की और बेइज्जत कर लौटा दिया. इसके बाद सक्सेना के परिचित ने हबीबगंज पुलिस से लिखित में शिकायत की और सक्सेना के साथ कुछ अनहोनी की आशंका जताई.
कमरे में बंद थे बुजुर्ग दंपती, बाहर से पड़ा था ताला
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई और सक्सेना के घर पहुंच गई. सक्सेना की बेटी ने पुलिस को घर में दाखिल होने से रोकने की काफी कोशिश की. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह पुलिस को घर के एक रूम में ले गई, जिसमें बाहर से ताला पड़ा था.
कमरे का ताला खोलने पर पुलिस को बुजुर्ग दंपती और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति दिखाई दिया. पुलिस ने तीनों को वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. बुजुर्ग दंपती की के पुलिस ने बयान लिए और उनकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया.
‘कई दस्तावेजों पर करा लिए साइन, पेंशन भी बेटी ही निकालती है’
बुजुर्ग दंपती ने बताया कि उनकी बेटी मारपीट करती थी. ठीक से खाना भी नहीं दिया जाता था. उनको कमरे में बंद किया हुआ था. बैंक अकाउंट सहित सारे कागजात बेटी ने अपने पास रखे हैं. उनसे कई पेपर्स पर साइन करवा लिए और पेंशन के पैसे भी वही निकालती है. बेटी मकान बेचकर तीन करोड़ रुपये देने का दबाव डाल रही है.
दंपती का आरोप- अल्ताफ अंसारी नाम का युवक बेटी को भड़काता है
बुजुर्ग महिला का कहना है कि बेटी पहले हमारा कहना मानती थी. अल्ताफ अंसारी नाम का युवक एनजीओ चलाता है, वही बेटी को भड़काता रहता है कि ऐसा कर. अल्ताफ अंसारी की अपनी फैमिली है. उसकी के कहने पर बेटी और उसके दोनों बेटों ने मेरे साथ मारपीट की है. पीड़ित बुजुर्ग महिला ने शरीर के जख्म दिखाते हुए बर्बरता की कहानी बताई.
पुलिस पहुंची तब छुड़ाकर अस्पताल में कराया भर्ती
यह पूछने पर कि बेटी तीन करोड़ रुपये क्यों मांग रही है, इसके जवाब में बुजुर्ग महिला ने कहा कि मेरी नानी अपनी प्रॉपर्टी मेरे नाम कर गई थी. बेटी प्रॉपर्टी लेना चाहती है. बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे भी हैं. उन्होंने बताया कि घर मेरे नाम पर है. बेटी ने घर में बंधक बना रखा था. पुलिस जब घर पहुंची तब वो लोग मुझे वहां से लेकर अस्पताल आए.