शांतिपुरी, 22 सितंबर 2022: पटियाला के भाखड़ा की इंदिरा नहर में बहे डीप ऑर्डिनेंस यूनिट के जवान भुवन चंद्र भट्ट का पार्थिव शरीर उनके आवास उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा तहसील स्थित जवाहर नगर लाया गया. तिरंगे से लिपटे जवान भुवन का पार्थिव शरीर देख परिजन बेसुध हो गए. मां, पत्नी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. जवान का अंतिम संस्कार हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. परिजन जवान का पार्थिव शरीर लेकर चित्रशिला घाट के लिए रवाना हो गए हैं.
उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित जवाहरनगर निवासी भुवन चंद्र भट्ट पटियाला डीप ऑर्डिनेंस यूनिट में तैनात थे. 19 सितंबर रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ घूमने यूनिट से बाहर गए थे. इस दौरान वो इंदिरा कैनाल में बह गए. सेना ने जवान की तलाश के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लग पाया. मंगलवार को यूनिट द्वारा आर्मी के जवान का शव नहर से बरामद किया.
वहीं, गुरुवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर जवाहर नगर शांतिपुर पहुंचा. भुवन का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर को देख सभी की आंखें नम हो गई. किच्छा तहसीलदार सुरेश चंद्र बुडलकोटी समेत सैकड़ों लोगों ने जवान के अंतिम दर्शन किए. इसके बाद परिजन भुवन के पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम संस्कार के लिए हल्द्वानी रवाना हुए. थोड़ी देर में जवान का हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
80 किलोमीटर दूर मिला शवः
डिप ऑर्डिनेंस यूनिट पटियाला में तैनात उधम सिंह नगर जवाहर नगर निवासी भुवन चंद्र भट्ट का शव घटना स्थल से 80 किलोमीटर दूर खनौरी शहर के पास नहर से बरामद किया गया। जिसके बाद आज जवान का पार्थिव शरीर उनके आवास जवाहर नगर लाया गया। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर क्षेत्र में पहुंचा तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान जवान को देख सभी की आंखे नम हो गई।
2 माह बाद है शादी की पहली सालगिरह
मृतक जवान भुवन भट्ट को दो माह बाद शादी की पहली सालगिरह में आना था लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था। आज उसका शव तिरंगे पर लिपट कर घर आया। भुवन का विवाह 29 नवंबर 21 को हल्द्वानी की पूजा से हुआ था।