Uttarakhand News, 3 दिसंबर 2022: देहरादून: चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत (Chamoli youth died) के मामले में आज परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. ये जानकारी सामने आते ही बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) समेत क्षेत्रीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और देहरादून के लक्खीबाग चौकी इंचार्ज (Dehradun Lakkhibagh Chowki Incharge) पर हत्या के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को तत्काल प्रभाव ने सस्पेंड कर दिया है. लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी पर मामले में लापरवाही बरतने, आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी करने और आरोपियों से समझौता करने के गंभीर आरोप लगने के कारण देहरादून एसएसपी ने एक्शन लिया है. चौकी इंचार्ज को दून पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है.

क्या है मामला: मामला 25 नवंबर 2022 का है. देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग पर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी. इस मामले में चमोली निवासी विपिन रावत पर कहासुनी के बाद एक युवक ने हमला कर दिया था और बेसबॉल के डंडे से उसके सिर पर वार किया था. इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी आज मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ एक युवती भी थी, जिसने मौके पर मृतक विपिन रावत के साथ आई अन्य युवती के साथ मारपीट की थी.

विपिन रावत की मौत के बाद आज निजी अस्पताल में परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया और लक्खीबाग चौकी इंचार्ज पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया. इसी बीच बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग की. इसके अलावा आरोपी कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की गई है.