उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में कुंड-ऊखीमठ चोपता मंडल गोपेश्वर हाईवे किमाणधार के समीप पहाड़ी से चट्टान का हिस्सा टूटने से एक बुजुर्ग महिला की मलबे के नीचे दब जाने से मौत हो गई राजस्व विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मलबे से निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है बुधवार को तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर गांव की निवासी 75 वर्षीय मंगली देवी पत्नी मूसदी लाल पैदल ऊखीमठ बाजार आ रही थी सुबह करीब 10:30 बजे वह कीमाणा के समीप पहुंची थी कि अचानक पहाड़ी से पत्थर के बोल्डर और चट्टान महिला के ऊपर गिर गए और वह वही जिंदा दब गई सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे से महिला को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत चुकी थी इसके बाद मौके पर ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया