Uttarakhand News 03 April 2025: Dehradun: विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के पुल नंबर दो से कुछ दूरी पर एक कार अनियंत्रित होकर शक्तिनहर में गिर गई। कार में सवार डेढ़ वर्ष के बालक सहित तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने नहर से बाहर निकाल लिया। कार सहित नहर में डूबी एक महिला लापता बताई जा रही है। एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढकरानी निवासी रिहान (37) पुत्र यासीन अपनी पत्नी इसरत (35), बेटे उमेर (1.5) के साथ ईद का त्योहार मनाने कार से रिश्तेदारी में जीवनगढ़ गए थे। वापसी में पत्नी, बेटे और भांजे नसीम (30) के साथ कार से घर वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार इस बीच रिहान की पत्नी इसरत के पेट में तेज दर्द होने लगा।

रिहान तेजी से कार को घर की ओर ले जाने लगा। पुल नंबर दो से कुछ आगे रिहान ने कार से नियंत्रण खो दिया। कार सीधा शक्तिनहर में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने रिहान, उमेर और नसीम को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन इसरत लापता है। सीओ बीएल शाह ने बताया कि तीन लोगों को नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। एसडीआरएफ लापता महिला की तलाश कर रही है। बचाव अभियान जारी है।