Uttarakhand News, 3 नवंबर 2022: देहरादून। लैंसडौन चौक का नाम आजाद हिंद फौज के सिपाही और वीर शहीद केसरी चंद के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुधवार को पवेलियन ग्राउंड में वीर शहीद केसरी चंद के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की। सीएम ने वीर शहीद केसरीचंद युवा समिति की मांग के बाद लैंसडौन चौक का नाम बदलने की बात कही। सीएम ने कहा कि मैं इसे अपनी घोषणा में शामिल करता हूं। अगर कोई बड़ी अड़चन ना आयी तो चौक का नाम शहीद केसरीचंद चौक कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने समिति को पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की। साथ ही कहा कि हर साल होने वाले इस आयोजन में राज्य का संस्कृति विभाग भी सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर और शहीदों की धरती है। राज्य और केंद्र दोनों सरकारें वीरों के सम्मान को लेकर हमेशा आगे रहेंगी। उन्होंने राज्य के संग्रहालय में वीर शहीद केसरी चंद का चित्र स्थापित किए जाने की घोषणा भी की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। जबकि दोपहर में कबड्डी प्रतियोगिता भी कराई गई। कार्यक्रम के दौरान सीएम को धाकड़ धामी कहकर लोगों ने खूब नारे लगाए। संचालक गीताराम गौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भी तत्कालीन सीएम यहां आए थे। उन्होंने पांच लाख रुपये समिति को देने की घोषणा की थी। लेकिन वो सिर्फ घोषणा ही रही। पैसे नहीं मिले। कार्यक्रम के दौरान कैंट विधायक सविता कपूर, वरिष्ठ नेता मूरतराम शर्मा, टीका राम शर्मा, मठौर सिंह चौहान, प्रताप रावत, रविंद्र जुगरान, भारत चौहान, गीताराम गौड़, चंद्रराम राजगुरु, समिति के अध्यक्ष ध्वजवीर सिंह, महासचिव राहुल चौहान, स्वराज चौहान, अरविंद राणा व केआर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। समारोह में सीएम ने कहा कि जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीति माणा गए थे तो वहां बात निकली की ये राज्य का आखिरी गांव है। इस पर उन्होंने पीएम से कहा कि ये राज्य का आखिरी नहीं पहला गांव है। सरकार की सारी योजनाएं और विकास इस गांव में पहले गांव की तरह पहुंचाने का सरकार का प्रयास है। जिसकी पीएम ने जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान कैंट विधायक सविता कपूर,वरिष्ठ नेता मूरतराम शर्मा, समिति के अध्यक्ष ध्वजवीर सिंह, महासचिव राहुल चौहान, स्वराज चौहान, अरविंद राणा भी मौजूद रहे।