दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। शराब घोटाले में गिरफ्तार सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहना होगा। हालांकि, 10 मार्च को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई भी होनी है।
एक सप्ताह से सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के सवालों का सामना करने के बाद सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई ने राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया। भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच कोर्ट ले जाए गए सिसोदिया को अब तिहाड़ जेल में रहना होगा, जहां उनके एक अन्य साथी सत्येंद्र जैन 9 महीने से बंद हैं।