Uttarakhand News 05 August 2023 Mussoorie:पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में एक पर्यटक गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और फायर टीम मौके पर पहुंची साथ ही देहरादून से एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और खाई में गिरे पर्यटक के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन एसडीआरएफ की टीम के खाई में पहुंचने पर युवक दम तोड़ चुका था।
शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को पर्यटक स्थल जार्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर से एक युवक का पैर फिसल गया। वह करीब पांच 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया और गहरी खाई से मृतक पर्यटक का शव निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।
कोतवाल ने बताया कि शव को शहर के उप जिलाचिकित्सालय लंढौर की मोर्चरी में रखा गया। मृतक युवक की पहचान उमेश कुमार, पुत्र ब्रह्म कुमार, उम्र29, निवासी डिंडुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली यूपी के रूप में हुई है।
वह फिलहाल कल्याणपुरी, दिल्ली में रह रहा था। बताया कि उमेश कुमार अपने चाचा रवि और दो अन्य रिश्तेदार अमन और देवेंद्र के साथ 3 अगस्त को दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे। 4 अगस्त को ऋषिकेश से घूमने के लिए शाम करीब 5 बजे के लगभग मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पहुंच गए थे लेकिन जॉर्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर टेकरी से उमेश कुमार का पैर फिसल गया और मौत हो गई।