जम्मू-कश्मीर ट्रैक पर गए हल्द्वानी के डा. महेश कुमार का शव बरामद कर लिया गया है। वह 22 जून को तारसर झील में बने अस्थायी पुल से फिसल गर बह गए थे।
हल्द्वानी में रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के पास संजीवनी अस्पताल के मालिक डॉ. महेश कुमार 18 जून को अपने 14 साथियों के संग जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। 22 जून को जब वह तारसर झील देखने पहुंचे थे।
डा. महेश कुमार का झील पर बने लकड़ी व पत्थर के अस्थायी पुल पार करते समय पांव फिसल गया था। उन्हें बचाने के प्रयास में गाइड शकील अहमद भी डूब गए थे। दो दिन बाद कश्मीर के गांदरबल निवासी गाइड का शव बरामद कर लिया गया था।
एक सप्ताह से अधिक समय तक सर्च अभियान चलने के बावजूद डा. महेश का कहीं पता नहीं लग सका है। डा. महेश के भाई गाजियाबाद निवासी बृजेंद्र कुमार ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है।