Uttarakhand News, 23 February 2023: बागेश्वरः नशा इंसान से जो अपराध न कराए वो कम…बागेश्वर जिले में भी नशे में धुत व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया कि सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. उस व्यक्ति की पत्नी ने बस उसे शादी में जाने से मना किया था क्योंकि उसने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी. लेकिन पत्नी की बात को समझे बिना उस शख्स ने गुस्से में चाकू उठाया और पत्नी को घोंप दिया.

नशे में धुत व्यक्ति को जब उसकी पत्नी ने शादी में जाने से मना किया तो गुस्से में आकर उस शख्स ने पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया. महिला को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बता दें कि ये घटना 21 फरवरी रात की है.

घटना बागेश्वर के नुमाइसखेत चौरासी की है. इस इलाके में 21 फरवरी की रात एक घर में शादी समारोह चल रहा था. पड़ोस में रहने वाली सुनीता (24) और उसका परिवार भी शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच सुनीता का पति पवन कुमार भी शादी में जाने की जिद करने लगा. पवन ने काफी शराब पी रखी थी. ये देखकर सुनीता ने उसे शादी में न जाने को कहा. पत्नी के मना करने पर नशे में धुत पवन ने सुनीता के पेट में चाकू घोंप दिया.

घायल सुनीता ने जख्मी हालत में अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आनन-फानन में उसके पिता चनर राम और भाई बहादुर राम सुनीता के घर पहुंचे. यहां सुनीता जख्मी हालत में पड़ी थी, जबकि सुनीता का पति पवन और उसका भाई भास्कर फरार हो चुके थे. मौके पर सुनीता के ससुर जगदीश राम मौजूद थे. परिजनों ने सुनीता को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद महिला के पिता चनर राम ने कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी. कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि जख्मी महिला के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504 के तहत नामजद केस दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.