Uttaranchal News, 6 February 2023: अंकारा: तुर्की में आज भूकंप के तेज झटके आए. तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. जबकि 16 इमारतें धराशायी हो गई.
Earthquake in Turkey : तुर्की में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके लगे हैं, जिससे भारी जानमाल के नुकसान की खबर आ रही है. नूर्दगी से 17.9 किलोमीटर पूर्व में भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 आंकी गई है, लेकिन नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.8 थी, जोकि काफी खतरनाक होता है. बताया जा रहा है कि तुर्की के दक्षिण में गाजियानटेप में सबसे तेज धरती हिली है. तुर्की में आए भूकंप से अबतक 100 लोगों की मौत हो गई , जबकि 16 इमारतें गिर गई हैं.
यूएसजीएस भूकंप के अनुसार, तुर्की में सुबह करीब 04:17 बजे भूकंप आया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भूकंप से तबाही के मंजर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इससे भारी जान माल का नुकसान पहुंचा है. भूकंप में कई मकानें और बिल्डिगें जमींदोज हो गई हैं. हालांकि, तुर्की की ओर से नुकसान होने की आधिकारिक पुष्टि की गई है.
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म में वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूकंप आने के बाद तुर्की में अफरातफरी का माहौल है. इमारतें धराशाही होने की वजह से मलबे में कई लोग दब गए हैं. लोगों में दहशत का माहौल हैं और वे इधर-उधर भाग रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस और रेक्स्यू की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. हालांकि, भूकंप से कितना नुकसान पहुंचा है, इसका अंदाजा लगा पाना अभी संभव नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले तुर्की-ईरान बार्डर पर भूकंप के तेज झटके लगे थे. उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी.