Uttarakhand News, 17 February 2023: जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज सुबह 5.01 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र कटरा से 97 किमी. पूर्व में बताया जा रहा है. भूकंप से अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार भूकंप के झटके आज सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.10 और देशांतर 75.97 था. भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज की गई है. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
भारतीय मानक ब्यूरों ने पूरे देश को पांच भूकंप जोन में बांटा है. पांचवें जोन को सबसे ज्यादा सक्रिय और खतरनाक जोन माना जाता है. इस जोन में भूकंप आने से तबाही की आशंका सबसे ज्यादा होती है. पांचवे जोन में देश का कुल 11 फीसदी हिस्सा आता है. इस जोन में जम्मू-कश्मीर और कश्मीर घाटी आती है. हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात में कच्छ का रण, बिहार और भारत के सभी पूर्वोत्तर राज्य के साथ-साथ अंडमान और निकोबार भी शामिल है.