Uttarakhand News, 18 March 2023: उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस पर मुहर लगा दी है। आयोग 23 मार्च को बढ़ी हुई दरें जारी कर देगा। इस बढ़ोतरी से प्रदेश के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग के समक्ष रखा था। आयोग ने इन सभी प्रस्तावों पर प्रदेशभर में जनसुनवाई कर हितधारकों और तीनों ऊर्जा निगमों की बातें सुनीं। अब आयोग ने बोर्ड की बैठक कर सभी के प्रस्तावों पर मंथन किया है। सूत्रों के मुताबिक, नियामक आयोग ने यूपीसीएल के टैरिफ में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इसके बाद यह बढ़ी हुई दरें उत्तराखंड में 01 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।
फिक्स चार्ज को लेकर हो सकता है अहम फैसला: हालांकि बिजली मीटर के फिक्स चार्ज को लेकर संशय बरकरार है। जन सुनवाई में तमाम उपभोक्ताओं ने फिक्स चार्ज में बढ़ोत्तरी का भारी विरोध किया था। संभव है कि नियामक आयोग फिक्स चार्ज को लेकर उपभोक्ताओं की पीड़ा समझेगा। ज्ञात रहे कि उत्तराखंड प्रदेश में एक दौर ऐसा भी था जब कोई फिक्स चार्ज बिजली उपभोक्ताओं को नहीं देना होता था। साल 2003 से 2008 के बीच ऐसा कोई चार्ज नहीं वसूला गया था। मौजूदा समय में यह fixed charge 18 रुपये प्रति किलोवाट (per kilowatt) से लेकर 430 रुपये तक है। इधर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (Uttarakhand Electricity Regulatory Commission) के सचिव नीरज सती के मुताबिक नियामक आयोग की बैठक में कई विषयों पर विचार-विमर्श हुआ है। टैरिफ में बढ़ोत्तरी को लेकर 22 मार्च के बाद ही कुछ कहा जायेगा। चूंकि 23 मार्च को नया टैरिफ जारी होगा।