Uttarakhand News 29 November 2023: उत्तराखंड के काशीपुर में एक निजी अस्पताल में नवजात को दिखाने गए परिजनों और अस्पताल कर्मियों में धक्का-मुक्की और मारपीट हो गई। इस दौरान नीचे गिरने से नवजात की जान चली गई। इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।

काशीपुर के एक निजी अस्पताल में नवजात को दिखाने गए परिजनों और अस्पताल कर्मियों में मारपीट हो गई। धक्का-मुक्की के बीच गिरने ने नवजात की जान चली गई। इस पर परिजनों और उनके समर्थन में जुटे लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मियों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चा मृत अवस्था में लाया गया था। मारपीट परिजनों की ओर से की गई।

चैती चौराहा विद्यावासिनी कॉलोनी निवासी बॉबी ठाकुर की पत्नी पिंकी ने तीन दिन पहले बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। पिंकी अभी अस्पताल में भर्ती है। नवजात की तबीयत बिगड़ने पर बॉबी परिजनों के साथ उसे मंगलवार शाम चार बजे मुरादाबाद रोड स्थित सहोता अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर ने एनआईसीयू खराब होने और सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

आरोप है कि डॉक्टर ने बॉबी के भाई शिवम ठाकुर से अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिया। शोर-शराबा होने पर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए और परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बॉबी की गोद से बच्चा जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि किसी ने शिवम के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। बॉबी और उसकी मां ममता ठाकुर को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया।

दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस अब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।